scriptअब रामपुर से होकर नहीं गुजरेंगी 8 वीकली स्पेशल ट्रेनें | Indian Railway Changes route of trains passing through rampur junction | Patrika News

अब रामपुर से होकर नहीं गुजरेंगी 8 वीकली स्पेशल ट्रेनें

locationलखनऊPublished: Oct 07, 2017 11:58:12 am

Submitted by:

Laxmi Narayan

रामपुर जंक्शन से गुजरने वाली 8 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें 15 दिसंबर के बाद से नए रास्ते से होकर चलाई जाएँगी।

train

train

लखनऊ. उत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों के रुट में बदलाव किया है। रामपुर जंक्शन से गुजरने वाली 8 साप्ताहिक स्पेशल ट्रेनें 15 दिसंबर के बाद से नए रास्ते से होकर चलाई जाएँगी।

– रेलगाडी संख्‍या 12353 हावड़ा-लालकुआं साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 15.12.2017 से हावड़ा से बरेली जंक्शन-बरेली सिटी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी रामपुर जंक्शन नहीं जाएगी।
– रेलगाडी संख्‍या 12354 लालकुआं-हावड़ा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस दिनांक 16.12.2017 से लालकुआं से बरेली जंक्शन-बरेली सिटी के परिवर्तित मार्ग से चलेगी। यह रेलगाड़ी भी रामपुर जंक्शन नहीं जायेगी।

– रेलगाडी संख्‍या 12209 कानपुर सेन्‍ट्रल-काठगोदाम साप्‍ताहिक गरीबरथ एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 19.12.2017 से कानपुर से बेरली-भोजीपुरा-कालकुआं के परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी भी रामपुर जंक्शन नहीं जायेगी ।
– रेलगाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम- कानपुर सेंट्रल साप्‍ताहिक गरीबरथ एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 18.12.2017 से काठगोदाम से बेरली-भोजीपुरा-कालकुआं के परिवर्तित मार्ग से चलेगी । यह रेलगाड़ी भी रामपुर जंक्शन नहीं जायेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 12353 हावड़ा-लालकुआं साप्ताहिक एक्सप्रेस 15.12.2017 सुबह 5 बजे बरेली पहुंचकर 5 बजकर 7 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 5 बजकर 17 मिनट पर बरेली सिटी पहुंचकर 5 बजकर 19 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद 5 बजकर 33 मिनट पर इज्जतनगर पहुंचकर 5 बजकर 35 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर किच्छा स्टेशन पहुंचकर यहाँ से 6 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी। यह ट्रेन 15 दिसंबर से रुद्रपुर सिटी और रामपुर जंक्शन पर नहीं रुकेगी।
– रेलगाड़ी संख्या 12354 लालकुआं-हावड़ा साप्‍ताहिक एक्‍सप्रेस वापसी दिशा में दिनांक 16.12.2017 से शाम 07.41 बजे किच्‍छा पहुँचकर 07.43 पर प्रस्‍थान करेगी। इसके बाद रात्रि 08.32 बजे इज्‍जतनगर पहुँचकर रात्रि 08.34 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 08.52 बजे बरेली सिटी पहुँचकर रात्रि 09.08 बजे प्रस्‍थान करेगी और रात्रि 09.18 बजे बरेली जंक्शन पहुँचकर रात्रि 09.25 बजे प्रस्‍थान करेगी। यह रेलगाड़ी दिनांक 16.12.2017 से रामपुर जंक्शन और रूद्रपुर सिटी नहीं ठहरेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 12209 कानपुर सेन्‍ट्रल-काठगोदाम साप्‍ताहिक गरीबरथ एक्‍सप्रेस दिनांक 19.12.2017 से कानपुर से चलकर पूर्वाह्न 11.43 बजे बरेली जंक्शन पहुँचकर पूर्वाह्न 11.50 बजे प्रस्‍थान करेगी। दोपहर 12.00 बजे बरेली सिटी पहुँचकर दोपहर 12.02 पर प्रस्‍थान करेगी। दोपहर 12.15 बजे इज्‍जतनगर पहुँचकर दोपहर 12.20 पर प्रस्‍थान करेगी। दोपहर 12.32 बजे भोजीपुरा पहुँचकर दोपहर 12.34 बजे प्रस्‍थान करेगी। दोपहर 12.57 बजे बहेरी पहुँचकर दोपहर 12.59 बजे प्रस्‍थान करेगी। दोपहर 01.14 बजे किच्‍छा पहुँचकर दोपहर 01.16 बजे प्रस्‍थान करेगी । यह रेलगाड़ी दिनांक 19.12.2017 से रामपुर जंक्शन और रूद्रपुर सिटी पर नहीं ठहरेगी ।

– रेलगाड़ी संख्या 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्‍ट्रल साप्‍ताहिक गरीबरथ एक्‍सप्रेस वापसी दिशा में दिनांक 18.12.2017 से काठगोदाम से चलकर रात्रि 08.30 बजे किच्‍छा पहुँचकर रात्रि 08.32 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 08.47 बजे बहेरी पहुँचकर रात्रि 08.49 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 09.19 बजे भोजीपुरा पहुँचकर रात्रि 09.21 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 09.42 बजे इज्‍जतनगर पहुँचकर रात्रि 09.45 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 10.18 बजे बरेली सिटी पहुँचकर रात्रि 10.40 बजे प्रस्‍थान करेगी। रात्रि 10.53 बजे बरेली जंक्शन पहुँचकर रात्रि 11.00 बजे प्रस्‍थान करेगी । यह रेलगाड़ी दिनांक 18.12.2017 से रामपुर जंक्शन और रूद्रपुर सिटी पर नहीं ठहरेगी ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो