22 महीने में तैयार हो जाएगा जमालपुर का रेल सुरंग

अगले 22 महीने में जमालपुर के पास रेल सुरंग तैयार हो जाएगा। इसके बाद से मालदा से दिल्ली तक दोहरी रेललाइन तैयार हो जाएगी। ये बातें डीआरएम मोहित सिन्हा ने भागलपुर में अपने निरीक्षण के दौरान कहीं। डीआरएम ने बताया कि सुरंग के टेंडरिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है। टेंडर फाइनल होने में अधिकतम 90 दिन का समय लगता है। 30 दिन खत्म हो गये हैं। इसे बनने में 20 महीने लगेंगे यानी 22 महीने में यह रेल सुरंग बनकर तैयार हो जाएगा।

इस वित्त वर्ष में चालू हो जाएगा टेकानी माल गोदाम

इस वित्त वर्ष में टेकानी का माल गोदाम बनकर तैयार हो जाएगा और चालू भी कर दिया जाएगा। उस समय मक्के की लोडिंग वहां से शुरू हो जाएगी। इससे भागलपुर में ट्रकों का रैला खत्म हो जाएगा तो शहरवासियों को सुविधा हो जाएगी। टेकानी में गोदाम चले जाने पर नो इंट्री जैसी समस्या समाप्त हो जाएगी। वहीं से माल लोडिंग और अनलोडिंग होगी। भागलपुर से गोदाम टेकानी में चले जाने के कारण भागलपुर में इस जगह पर एलएचबी कोच के मेनटेनेंस का काम होगा। इसमें करीब 25 करोड़ रुपए खर्च होने हैं।

गंगा से पानी लाएंगे भागलपुर

डीआरएम ने बताया कि भागलपुर में रेलवे को पानी की बहुत आवश्यकता है लेकिन उस अनुसार पानी की उपलब्धता नहीं हो पा रही है। गर्मी में और परेशानी हो रही है। इसलिए बरारी के पास से गंगा से पाइपलाइन द्वारा पानी लाने का प्रस्ताव पहले ही भेजा गया है। यदि बोर्ड में प्रस्ताव पास हो जाएगा तो काफी फायदा होगा। इस योजना की स्वीकृति के बाद इसे पूरा होने में करीब 24 से 30 महीने लगेंगे।

पांच फरवरी को आएंगे महाप्रबंधक

पांच फरवरी को पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक भागलपुर सालाना निरीक्षण करने आएंगे। इसकी तैयारी के लिए डीआरएम शनिवार को भागलपुर पहुंचे थे और अधिकारियों के साथ बैठक की और कई निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि महाप्रबंधक किऊल से भागलपुर तक का निरीक्षण करेंगे। डीआरएम इसके पहले पुन: 27 जनवरी को भागलपुर आएंगे और तैयारियों को देखेंगे। उम्मीद है कि इस समय तक नई डीआरएम यहां पद संभाल लेंगी। डीआरएम ने बताया कि किऊल से भागलपुर तक विद्युतीकरण का काम जल्द हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विक्रमशिला के बाद अन्य ट्रेनों में भी एलएचबी की प्रक्रिया शुरू होगी। अगली ट्रेन फरक्का हो सकती है जिसमें एलएचबी कोच लगेगा। उसके बाद अन्य ट्रेनों की भी बारी आएगी। इसके अलावा डीआरएम ने स्टेशन का भी निरीक्षण किया।

READ SOURCE
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें